= दमदार अभिनय से दर्शक हो रहे मंत्रमुग्ध
= राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता तथा अन्य पात्रों का कर रही जीवंत अभिनय
= क्षेत्रवासी कर रहे दमदार अभिनय की सराहना

(((दलिप सिंह नेगी/महेंद्र कनवाल/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय की वर्षों पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का श्रीगणेश हो चुका है। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता तथा अन्य पात्रों के रुप में बेटीयां दमदार अभिनय कर रही हैं। शानदार अभिनय से क्षेत्रवासी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। दूरदराज से लोग रामलीला मंचन देखने बेतालघाट पहुंच रहे है।
बेतालघाट की रामलीला में क्षेत्र की बेटियों का डंका बज रहा है। राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता तथा कुछ अन्य पात्रो में बेटियां शानदार अभिनय कर रही हैं राम के पात्र में सौम्या जोशी, लक्ष्मण नेहा जोशी, सीता रजनी बोहरा, भरत योगिता जोशी, शत्रुघ्न नेहा आर्या तथा सुनैना के अभिनय में कमला नेगी शानदार अभिनय कर वाहवाही लूट रही हैं। रामलीला कमेटी अध्यक्ष शंकर जोशी के अनुसार बीते दो वर्षो में कोरोना संकट के कारण रामलीला का आयोजन नहीं हो सका इस बार भव्य तरीके से मंचन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र की ही बेटियां शानदार अभिनय कर रही हैं। खास बात यह है कि विभिन्न भूमिकाओं में बेटियों को दोहे, छंद कंठस्थ याद है। क्षेत्र की ही बेटियों का शानदार अभिनय देखने को आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग जीआइसी मैदान पर हो रही रामलीला मंचन देखने उमड़ रहे हैं। रविवार को राम भरत मिलाप का शानदार मंचन किया गया। उधर भुजान रिची मोटर मार्ग पर स्थित नौघर क्षेत्र में भी रामलीला मंचन की धूम मची हुई है।