= भुजान – बोहरागांव निर्माणाधीन मार्ग से चोरों ने उड़ाया मशीन का ब्रेकर
= निर्माण कार्य में लगी पिकअप वाहन चोरी करने का भी किया प्रयास
= बाजार से पांच सौ मीटर दूर संदिग्ध हालत में मिला पिकअप वाहन
= सफलता न मिलने पर चोरों ने की तोड़फोड़ के साथ ही बिखेर दिए कागजात
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
तमाम गांवो में पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी नहीं हो सका था कि अब चोरों ने भुजान के समीप निर्माणाधीन मोटर मार्ग से साढे़ चार लाख रुपये के स्टोन ब्रेकर चुरा लिया है। एक पिकअप वाहन भी चोरी का प्रयास किया गया जिसमें सफलता हाथ नही लगी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने तत्काल मामले के खुलासे की मांग उठाई है।
भुजान – बोहरागांव मोटर मार्ग के दूसरे फेज का चरण का कार्य गतिमान है। कार्यदाई संस्था के साइड इंचार्ज उमेश कफल्टीया अनुसार बोहरागांव के छाती तोक के समीप ही रोड का कार्य होने के बाद लोडर मशीन के आगे पत्थर तोड़ने के लिए लगाया जाने वाला स्टोन ब्रेकर सड़क किनारे ही रखा गया। आवश्यकता पड़ने पर बीते शुक्रवार शाम जब ब्रेकर लेने पहुंचे तो ब्रेकर नहीं मिला। साइड इंचार्ज उमेश ने ब्रेकर की कीमत करीब साढे चार लाख रुपये बताई। वही कार्यदाई संस्था का पिकअप वाहन यूए 03 – 5155 का चालक कार्य समाप्त होने के बाद वाहन को भुजान बाजार में खड़ा कर घर चले गया। सुबह जब वह वापस बाजार पहुंचा तो वाहन वाहन से गायब था। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों को साथ ले आसपास खोजबीन अभियान शुरू किया गया तो करीब बाजार क्षेत्र से कुछ दूर कुंजगढ पुल के समीप वाहन खड़ा मिला। वाहन से जुड़े कागजात बिखरे पड़े थे। वाहन में तोडफ़ोड़ भी की गई थी। साइड इंचार्ज ने मामले की सूचना राजस्व चौकी भुजान में दे दी है। घटना से स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है लोगों ने तत्काल घटना के खुलासे की मांग उठाई है ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। दो टूक चेताया है कि यदि जल्द मामले का खुलासा नहीं किया गया तो फिर गांवों के लोगों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।