= संक्रमित छात्रों को किया गया होम आइसोलेट
= स्वजनों के स्वैब के नमूने ले जांच को भेजें
= चिकित्सकों ने किया विशेष एहतियात बरतने का आह्वान

(((दलिप सिंह नेगी/अंकित सुयाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

जीआइसी रातीघाट में चार नौनिहालों के कोरोना संक्रमित में पाए जाने के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक के च्यूनी गांव निवासी जीआइसी भतरौजखान में अध्यनरत एक नौनिहाल संक्रमित पाया गया है। फिलहाल सभी संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रख निगरानी बढ़ा दी गई है। शनिवार को जीआइसी रातीघाट में अध्यनरत हली गांव के छात्र के स्वजनो के भी स्वैब के नमूने ले जांच को भेज दिए गए है। सोमवार को अन्य नौनिहालों के स्वजनो के भी स्वैब के नमूने जांच को भेजे जाएंगे।
जीआइसी रातीघाट में एक साथ चार नौनिहालों संक्रमित पाए जाने के बाद अब जीआइसी भतरौजखान के एक छात्र में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित नौनिहाल बेतालघाट ब्लॉक च्यूनी गांव का निवासी है फिलहाल सभी नौनिहालों को होम आइसोलेट किया गया है साथ ही परिजनों के स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया गया है। शनिवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जीआइसी रातीघाट में अध्ययनरत हली गांव निवासी नौनिहाल के स्वजनों के सैंपल जुटा जांच को भेज दिए हैं वही सोमवार को टीम अन्य गांव के नौनिहालों के स्वजनो के स्वैब के नमुने जुटाऐगी। होम आइसोलेशन प्रभारी डा. दीपक सती के अनुसार सभी नौनिहालों को होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही निगरानी भी बढ़ाई गई है। चिकित्सकों ने विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया है साथ ही कोरोना गाइड लाइन के पालन की अपील की है।