= जीआइसी रातीघाट में हुई चार संक्रमितो की पुष्टि
= परिजनों व अन्य की सैंपलिग को विशेष टीम का गठन
= प्रधानाचार्य बोले दो दिन की छुट्टी के बाद उठाएंगे अगला कदम
(((दलिप सिंह नेगी/महेन्द्र सिंह/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
गरमपानी मुख्य बाजार में पांच कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कुछ दिन शांत रहने के बाद अब कोरोना ने समीपवर्ती जीआइसी रातीघाट के चार नौनिहालों को जद में ले ले लिया है। संक्रमित नौनिहालों के परिजनों की भी सैपलिंग की जाएगी बकायदा जिसके लिए विशेष टीमें बना दी गई है।
लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ बढ़ गई है। पूर्व में मुख्य बाजार में पांच लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब जीआइसी रातीघाट के चार नौनिहालो में कोरोना की पुष्टि हुई है। दो दिन पूर्व विद्यालय के नौनिहालों के स्वैब के नमूने जुटाए गए थे जांच में चारों नौनिहाल पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार चारों नौनिहालों के परिजनों की कोरोना जांच के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है। वहीं विद्यालय के अन्य ननिहालों की भी जांच की जाऐगी। प्रधानाचार्य एसडी चौधरी के अनुसार शनिवार व रविवार विद्यालय में अवकाश है। उसके बाद उच्चाधिकारियों के बाद ही आगे की दिशा निर्देश पर कार्य होगा। फिलहाल स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। नौनिहालों के पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।