= बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र का मामला
= स्टोन क्रशर लीज धारक ने एसएसपी को पत्र भेज दी घटना की जानकारी
= लीज संचालक के पति व स्थानीय लोगो ने थाना बेतालघाट पहुंच उठाई मुकदमा दर्ज करने की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के समीपवर्ती क्षेत्र में लगे स्टोन क्रेशर पर दबंगों के कब्जा करने का मामला सामने आया है। स्टोन क्रेशर चला रही लीज संचालिका ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। वही लीज धारक के पति तथा स्थानीय लोगों ने मामले में मुकदमा दर्ज करने तथा बाहरी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग उठाई। हरकत में आई पुलिस ने फिलहाल स्टोन क्रशर पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है वहीं निरीक्षण के दौरान एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला बेतालघाट के समीपवर्ती क्षेत्र का है। जहां बाबाजी स्टोन क्रशर स्थापित है। विक्रमपुर गांव थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी गुरविंदर कौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को पत्र भेज कहा है कि वह बेतालघाट क्षेत्र में पिछले चार वर्षो से स्टोन क्रशर लीज पर चला रही है। पर बीते छह अक्टूबर को ग्राम विक्रमपुर थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी सुखदेव सिंह उर्फ बब्बी ने हथियारों के बल पर स्टोन क्रशर पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। सुखदेव सिंह का बाबाजी स्टोन क्रशर पर किसी भी प्रकार की भागीदारी व लेना देना नहीं है। आरोप लगाया है कि सुखदेव सिंह के साथ ही उनके साथी संतोख सिंह तथा अर्जुन सिंह भी इस मामले में शामिल हैं। हथियारो के दम पर किए गए कब्जे से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है वहीं स्टोन क्रेशर पर भी कर्मचारी दहशत में है। सुखदेव सिंह व उसके साथियों से जान माल का खतरा बना हुआ है। वहीं गांवों का माहौल भी अशांत होने की आशंका है। लीज संचालिका गुरविंदर कौर ने मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। शुक्रवार को लीज संचालिका के पति सर्वजीत सिंह, पार्टनर संजीव वर्मा समेत बाजार क्षेत्र के लोग थाना बेतालघाट पहुंचे। मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई साथ ही कहा कि बिना सत्यापन व हथियारों से लैश लोगों की आवाजाही से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन जाएगा ऐसे में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए बाद में एसआई नीरज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम क्रेशर परिसर में पहुंची।
निरीक्षण के दौरान एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ जिसको पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया वही शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए फिलहाल क्रेशर पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है बकायदा पुलिस ने मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया है। मामले से दिनभर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान शंकर जोशी, मनोज जोशी,नंदू आर्या, प्रकाश पडियार, महेंद्र, बबलू जोशी, यशपाल,दिनेश लोहानी, दिव्य सिंह रावत, कुंदन नेगी,विरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।