= बेतालघाट में रामलीला का भव्य शुभारंभ
= कलाकारों ने किया शानदार अभिनय

(((दलिप सिंह नेगी/विरेन्द्र सिंह बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट में पूजा अर्चना के बाद भव्य रामलीला मंचन शुरु हो गया।भगवान शंकर से आशीर्वचन लेने रावण परिवार के तप के दृश्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला कमेटी पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

जीआइसी मैदान में रामलीला मंचन का आगाज हो गया। पूजा अर्चना के बाद भगवान राम की लीला का श्रीगणेश हुआ। शंकर जोशी ने रावण के किरदार में शानदार अभिनय किया। देखो रे देखो यह मेरे बल को…..। कैलाश पर्वत उठा रहा हूं ….। से वाहवाही लूटी। भगवान शंकर के किरदार में राहुल अरोड़ा व पार्वती की किरदार में उनकी पत्नी भावना अरोड़ा ने शानदार अभिनय किया। रावण परिवार के भगवान शिव से आशीर्वचन लेने के दृश्य ने लोगों का खूब मन मोहा। इस दौरान चंद्रा बुधोडी़, शिवदत्त जोशी, आनंद बल्लभ पांडे, भारतनंदन भट्ट आदि मौजूद रहे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष शंकर जोशी ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।