= स्थानीय लोग झेल रहे परेशानी
= समस्याओं के समाधान के उठाई मांग
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थाएं हावी होने लगी है। टैक्सी स्टैंड समेत अन्य व्यवस्थाएं ना होने से लोग परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने व्यवस्था दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था ना होने से वाहन चालकों के लिए राजमार्ग पर वाहन खड़े करना मजबूरी बन चुकी है। कई बार वाहनों से जाम भी लग रहा है वहीं बाजार क्षेत्र में गंदगी निस्तारण के साथ ही सुलभ शौचालय व्यवस्था ना होने से लोग परेशान है। दूरदराज से गांवों के लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंचते हैं पर अव्यवस्थाओं का अंबार लोगों को परेशान कर रहा है। जाम लगने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है वहीं अन्य व्यवस्थाएं ना होने से भी लोग परेशान है क्षेत्रवासियों ने तत्काल समस्याओं के समाधान की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया भी है यदि बाजार क्षेत्र की उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।