= नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में की जा रही लोगों की आरटीपीसीआर जांच
(((महेंद्र कनवाल/हरीश कुमार/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर जांच तेज कर दी गई है। बिना जांच के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
तराई से पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे लोगों की भुजान क्षेत्र में लगे आरटीपीसीआर शिविर में स्वैब के नमूने ले जांच को भेजे जा रहे हैं। बिना जांच किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा। बॉर्डर पर मुस्तैद पुलिस की टीम भी बिना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के किसी को आगे बढ़ने नहीं दे रहे। बिना जांच कराए बॉर्डर पर पहुंच रहे लोगों को वापस भेज दिया जा रहा है। मंगलवार को डा. अदिती कटियार, देवेंद्र सिंह रावत, चेतन कुमार की टीम ने करीब पचास से ज्यादा लोगों के आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए। लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूक भी किया जा रहा है।