= गहरी खाई की ओर उतरते चले गए एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन की टीम
= आसपास के गांवो के युवा भी घटनास्थल पर पहुंचे
= दुर्भाग्य से नहीं बच सकी चालक की जिंदगी

(((सुनील मेहरा/दीपू लटवाल/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना मोटर मार्ग पर बमस्यू में हुई कार दुर्घटना में हालांकि वाहन चालक की जान नहीं बच सकी पर पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन तथा एसडीआरएफ की टीम ने मध्य रात्री घटना स्थल पर पहुंच सक्रियता दिखाई। घटना की सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। वाहन चालक की जिंदगी बचाने को भी भरपूर प्रयास किया गया पर चालक की जान ना बच सकी। सुबह एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे एक बार फिर खोजबीन अभियान चलाया पर घटनास्थल पर कोई और नहीं मिला।
बमस्यू कार हादसे की सूचना डेढ़ बजे जैसे ही ग्रामीणों से प्रशासनिक अमले तक पहुंची एक एक कर सरकारी कर्मचारी घटनास्थल की ओर रवाना होते चले गए। ग्रामीणों के पहुंचने के साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार, विजेंद्र नाथ गोस्वामी के साथ ही रानीखेत कोतवाली से भी एसआई हरी राम व एसआई जसविंदर मय टीम मौके पर पहुंच गए। छड़ा क्षेत्र में कैंप करने वाली एसडीआरएफ की टीम इंचार्ज लाल सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। अल्मोड़ा से भी एसडीआरएफ का एक अतिरिक्त दल घटनास्थल पर पहुंच गया वहीं आपदा प्रबंधन दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे एक एक कर सभी खाई में उतरते चले गए। तेजी से चले रेस्क्यू अभियान के बावजूद दुर्भाग्य से वाहन चालक की जान नहीं बच सकी। मध्यरात्रि हुई दुर्घटना से पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय लोगों की सक्रियता भी सामने आई।