= लंबे समय से स्टेट हाईवे को दुरुस्त करने की उठा रहे थे मांग
= बीते 21 सितंबर को सड़क पर उतर किया था आंदोलन तेज करने का ऐलान
= छह लाख की लागत से स्टेट हाईवे पर शुरू हुआ पेच वर्क का कार्य
(((पंकज नेगी/भाष्कर आर्या/संजय कुमार की रिपोर्ट)))
लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहे रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर आवाजाही में यात्रियों को झटकों का सामना नहीं करना पड़ेगा। व्यापारियों के लामबंद होने के बाद करीब छह लाख रुपये की लागत से स्टेट हाईवे पर 23 किलोमीटर क्षेत्र में पेच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है। खैरना से भुजान क्षेत्र तक स्टेट हाईवे बदहाल हालत में पहुंच चुका था।
व्यापारियों के लगातार रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे को दुरुस्त करने की मांग उठाए जाने के बावजूद अब संबंधित विभाग हरकत में आ गया है। बकायदा छह लाख रुपये की लागत से स्टेट हाईवे पर पैच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है पूर्व में व्यापारी नेता वीरेंद्र बिष्ट तथा अनुराग बिष्ट के नेतृत्व में व्यापारी नेताओं ने स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में नारेबाजी कर हाईवे की बदहाली पर रोष जताया। दो टूक चेतावनी दी थी कि यदि जल्द सुधार न हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। स्टेट हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था वहीं कई बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके थे। अब पैच वर्क का कार्य शुरू होने से काफी हद तक राहत मिल सकेगी। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता उमेश साह के अनुसार करीब छह लाख रुपये की लागत से पैच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है बताया कि जल्द ही स्टेट हाईवे पर झाड़ी कटान का कार्य भी शुरू होगा।