= सुयालबाडी़ में हुई बैठक में सबकी योजना सबका विकास योजना के बारे में दी गई जानकारी
= ग्रामीणों ने उठाई तमाम समस्याएं
= ग्राम प्रधान ने समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

सबकी योजना सबका विकास योजना के तहत सुयालबाडी़ पंचायत घर में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आगामी दो वर्षो में किए जाने वाले कार्यों पर प्रस्ताव तैयार किया गया। कई अन्य योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का भी आह्वान किया गया ।
पंचायतघर में हुई बैठक में गांव की जल एवं स्वच्छता समिति पर चर्चा हुई। सबकी योजना सबका विकास योजना के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। ग्रामीणों की समस्याएं सुन जल्द समाधान का भरोसा दिलाया गया। ग्रामीणों ने भी तमाम मुद्दे उठाए। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीण विकास को एकजुट होने का आह्वान भी किया। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक सिंह, हरीश चंद्र उप्रेती, भगवती सुयाल, कुसुमलता सुयाल, हंसा दत्त उप्रेती, कैलाश चंद्र सुयाल, प्रयाग दत्त, खीमानंद, रजनी सुयाल, दीपा सुयाल आदि मौजूद रहे।