= विद्यालयो में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
= विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार
= आदर्शों को आत्मसात करने का किया गया आह्वान

(((संजय कुमार/दीपू लटवाल/हेमंत साह की रिपोर्ट)))

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण हुआ। मिष्ठान वितरण भी किया गया। बाद में विभिन्न कार्यक्रम भी हुए।
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर क्षेत्र में स्थित सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट, आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में प्रधानाचार्य मुकेश त्रिपाठी, सीएचसी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत, चौकी खैरना में इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज, सुयालबाड़ी में मदन मोहन सुयाल ने ध्वजारोहण किया। विद्यालयों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताएं भी हुई। विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। सिरसा गांव के पंचायत घर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।