= संबंधित विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप
= बदहाल मोटर मार्ग पर बढ़ गया दुर्घटना का खतरा
= जल्द कार्य शुरू न होने पर किया आंदोलन तेज करने का ऐलान

(((हरीश चंद्र/दलिप सिंह नेगी/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्गो से तमाम गांवों को जोड़ने वाली सीम सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग पर पुनर्निर्माण का कार्य ठप होने से युवाओं का पारा चढ़ गया है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं ने नारेबाजी कर रोष जताया। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
शनिवार को ग्राम प्रधान मझेड़ा भास्कर आर्या के नेतृत्व में क्षेत्र के युवा सड़क पर उतर आए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत साढे तीन करोड़ रुपये की लागत से मार्ग में किया जा रहा कार्य पिछले कई माह से ठप होने से नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान भास्कर आर्या ने कहा कि जगह जगह निर्माण कार्य मिट्टी छोड़ दी गई है। कई जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कई माह से कार्य ठप होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात्रि के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्य शुरू कर मोटर मार्ग दुरुस्त नही किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा इस दौरान महेश चंद्र, कमलेश कुमार, चेतन, आनंद कुमार, रमेश चंद्र, पुष्कर, दीपक कुमार, संतोष सेन, नवीन कुमार, प्रेम प्रकाश, संजय प्रकाश, चंद्र प्रकाश, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।