= बजेड़ी गांव में छह माह बाद भी नहीं टपका नलों से पानी
= ग्रामीणों में रोष, जल्द आपूर्ति सुचारू करने की उठाई मांग
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
सरकारी योजनाओं का गांव चढ़ते चढ़ते दम फुल जा रहा है। हर घर नल से जल योजना भी महज शोपीस बनकर रह गई है। नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। छह माह पूर्व पाइप लाइन बिछाए जाने के बावजूद ग्रामीण पानी का इंतजार कर रहे हैं।
गांवों में विभागीय योजनाओं का हाल भी अजब-गजब है। बेतालघाट ब्लॉक के बजेडी़ गांव में हर घर नल से जल योजना शोपीस बनकर रह गई है। ग्रामीणों के अनुसार बीते मार्च में योजना के पाइप बिछा दिए गए। घरों के समीप पाइप लाइन लगाकर छोड़ दिए गए उनमें नल तक नहीं लग सका है। छह माह बीतने के बावजूद आज तक कोई देखने नहीं आया। पानी पानी तो छोड़िए पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लाखों खर्च होने के बावजूद समुचित लाभ नहीं मिल रहा। जोर शोर से हर घर नल से जल योजना के ढोल पीटे जा रहे हैं पर पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा महज धनराशि खर्च की जा रही है। स्थानीय धन सिंह, मोहन सिंह, गोपाल सिंह, महेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने तत्काल योजना संचालित किए जाने की पुरजोर मांग की है। दो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।