= जगह-जगह दुर्घटना का खतरा
= कई गांवों के लोग करते हैं आवाजाही
(((भाष्कर आर्या/कुबेर सिंह जीना/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
खैरना चौराहे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर जगह-जगह गाजर घास का कब्जा हो चुका है।बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।
खैरना चौराहे से धनियाकोट, सिमलखा, बसगांव, हरोली, डोलकोट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग जगह-जगह गाजर घास से पटा पड़ा है। तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। रात्रि के वक्त जोखिम दोगुना हो जा रहा है। इसी मार्ग से लोग ब्लॉक मुख्यालय को भी आवाजाही करते हैं। कई बड़े विभागीय अधिकारी तथा नेता भी ब्लॉक मुख्यालय को इसी मार्ग से आते जाते हैं पर उन्हें मोटर मार्ग में उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां दिखाई नहीं दे रही। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर हैं। कहीं गाजर घास तो कहीं कुरी की झाड़ियां दुर्घटना का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग में झाड़ी कटान किए जाने की पुरजोर मांग की है।