= गांव तक बिछाए गए पाइप पर नहीं शुरु हुई आपूर्ति
= ग्रामीणों का सब्र दे रहा जवाब
= जल्द आपूर्ति सुचारू न करने पर आंदोलन का ऐलान
(((मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
हर घर नल जल उपलब्ध कराने के लाख दावे किए जाएं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के धारी तथा उल्गौर गांव में ग्रामीणों को योजना का लाभ ही नहीं मिल रहा। आरोप है कि महज पाइप बिछाकर नल छोड़ दिए गए हैं नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है।
हर घर नल से जल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पेयजल उपलब्ध कराने के दावे किए गए पर गांवों में दावे उलट साबित हो रहे हैं।समीपवर्ती धारी तथा उल्गौर गांव में लाखों रुपये की धनराशि खर्च कर योजना के पाइप तो बिछा दिया गए पर काफी समय बीत जाने के बावजूद पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है। जिससे गांवों के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि महज पाईप बिछाकर इतिश्री कर ली गई है। नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है । मजबूरी में दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है। बारिश में दिक्कतें और बढ़ जा रही हैं। स्थानीय प्रेम सिंह रावत, पंकज रावत, पितांबर भट्ट, गिरीश जोशी, पंकज भट्ट, महेश भट्ट, राजन भट्ट आदि लोगों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी यदि जल्द योजना से ग्रामीणों को लाभान्वित नहीं किया गया तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।