= रोजाना उपचार को अस्पताल पहुंच रहे 15 से ज्यादा मरीज
= कोरोना जांच व रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दिया जा रहा है उपचार
= चिकित्सक बोले – मौसम बदलाव से चपेट में आ रहे ग्रामीण
= विशेष एहतियात बरतने का किया आह्वान

(((दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा से सटे आस-पास के गांव में सर्दी,जुखाम, बुखार पैर पसार रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में रोजाना पंद्रह से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं हालांकि सभी की कोरोना जांच की जा रही है। चिकित्सकों ने इसे मौसम बदलाव करार दिया है साथ ही विशेष एहतियात बरतने की बात कही है।
आसपास के ताडी़खेत ब्लाक के भुजान, पातली, बजोल, बमस्यू, मंडलकोट, टूनाकोट तथा धनियाकोट तथा बेतालघाट ब्लाक के सिमलखा, धनियाकोट, छड़ा, लोहाली, बसगांव, कफुल्टा आदि तमाम गांव से रोजाना पंद्रह से ज्यादा सर्दी जुखाम, बुखार से पीड़ित मरीज उपचार को सीएससी गरमपानी पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक सभी की कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दवाइयां दी जा रही है। फिलहाल अभी गांव से कोई भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है फिर भी चिकित्सकों ने विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया है। चिकित्सक डा. अमार यूसुफ के अनुसार मौसम बदलाव के चलते गांव के लोग सर्दी बुखार की चपेट में आ रहे हैं उन्होंने गरम पानी का इस्तेमाल करने तथा घर में साफ सफाई रखने का आह्वान किया है वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत अनुसार अस्पताल पहुंच रहे मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उपचार दिया जा रहा है। स्पष्ट किया है कि फिलहाल गांवो से अभी किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नही हुई है। बताया कि मरीजों के उपचार को समुचित दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध है।