= रामलीला मंचन की तेज हुई तैयारियां
= कलाकारों को सिखाए जा रहे अभिनय के गुर

(((कुबेर सिंह जीना/राजू लटवाल/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

रामलीला कमेटी चौगांव, फलदाकोट गांव में आठ अक्टूबर से होने वाले रामलीला मंचन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। कलाकारों को अभिनय के गुर सिखाए जा रहे हैं।
पहली नवरात्र से होने वाले चौगांव, फलदाकोट की सुप्रसिद्ध रामलीला मंचन के लिए कलाकारों को अभिनय का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। श्रीराम की भूमिका में रोहित फर्त्याल जबकि लक्ष्मण की भूमिका में खजान बिष्ट तथा सीता का अभिनय शुभम फर्त्याल करेंगे। रावण का अभिनय दीपक मेहरा निभाएंगे। सभी कलाकारों को अभिनय के गुर सिखाए जा रहे हैं। रामलीला कमेटी के अनुसार इस वर्ष रामलीला मंचन को भव्य रूप दिया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही रामलीला मंचन होगा। रामलीला मंचन के सफल संचालन को बकायदा जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई है। रोजाना कलाकार अभिनय का गुर सीख रहे हैं।