एक एक कर लोगो की हो रही आरटीपीसीआर जांच
निगरानी की गई तेज,गांवो के वासिंदो से भी जांच का
आह्वान

गरमपानी : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर आरटीपीसीआर टेस्ट के जरिए स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया गया है। रोजाना सौ से ज्यादा यात्रियों के स्वैब के नमूने ले जांच को भेजे जा रहे है।
पहाड़ों में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गए हैं। लगातार रात दिन निगरानी बढ़ा दी गई है। बिना जांच के किसी को भी पर्वतीय क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। लोगों से आरटीपीसीआर जांच कराने का आह्वान किया जा रहा है। रोजाना विभिन्न वाहनों से पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे करीब सौ से ज्यादा यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाए जा रहे हैं। निजी टैक्सी वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों से सफर कर रहे यात्रियों के स्वैब के नमूने लेने का कार्य भी तेज कर दिया गया है। नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद से सटे गांवों के लोगों को भी एसआई निखिलेश बिष्ट आरटीपीसीआर जांच तथा संक्रमण की रोकथाम को जागरुक करने में जुटे है। डा. वृंदा अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सौ से ज्यादा लोगों के स्वैब के नमूने जुटाए। इस दौरान एमपी आर्या, मैत्री वैरागी, प्रेमा देवी, ममता परमार, चेतन, प्रवीन कुमार, भुवन चंद्र, कैलाश चंद्र आदि मौजूद रहे।