= सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग जगह-जगह खस्ताहाल
= मार्ग की दुर्दशा से ग्रामीणों का चढा़ पारा
(((भाष्कर आर्या/महेन्द्र कनवाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
तमाम गांव में को जोड़ने वाला सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जगह जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बावजूद जिम्मेदार आंखें मुंदे बैठे हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान किया है।
करोड़ों रुपए की लागत से सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग पर पुनर्निर्माण का कार्य किया गया पर अब कार्य ठप होने से मोटर मार्ग जगह-जगह खस्ताहाल हो चुका है। आरोप है कि जगह जगह इकट्ठा मिट्टी को नहीं हटाया गया जिससे बारिश में खतरा और बढ़ जा रहा है। कई वाहन सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं कई बार विभागीय अधिकारियों से मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। लंबे समय से मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य भी ठप है। जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह जलभराव से स्थिति बिगड़ जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर को दुरुस्त करने की मांग उठाई है चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।