= जाम से मुख्य बाजार व धनियाकोट रोड पर आवाजाही मुश्किल
= स्कूली नौनिहालों पर भी मंडरा रहा खतरा
= खैरना चौराहे पर दिनभर में लगता है कई बार जाम
(((विरेन्द्र बिष्ट/भाष्कर आर्या/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खैरना बाजार जाम में तमाम दिक्कतें खड़ी हो रही है। सुबह से शाम तक कई बार जाम लगने से व्यापारी भी परेशान है। स्कूलो को आवाजाही करने वाले नौनिहालों पर भी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।
खैरना मुख्य बाजार तथा धनियाकोट रोड पर जाम बड़ी मुसीबत बन चुका है। आवाजाही करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम में कई बार एंबुलेंस भी फंस रही है। जीआइसी खैरना, सरस्वती शिशु मंदिर समेत अन्य विद्यालयों को आवाजाही करने वाले नौनिहालों पर भी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। जल्दी निकलने के फेर में वाहन चालक वाहनों को आड़े तिरछे लगा रहे हैं जिससे जाम लगता ही चला जा रहा है। बाजार क्षेत्र में जाम से बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र को जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।