= बरसात में खतरा हो रहा दोगुना
= ग्रामीणों ने उठाई मलवा निस्तारण की मांग
(((महेंद्र कनवाल/मनीष कर्नाटक/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से काकडी़घाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला द्वारसौ काकडी़घाट मोटर मार्ग पर काकड़ीघाट मुख्य बाजार से पहले मलवे का ढेर दुर्घटना का सबब बन चुका है। कई बार बारिश में खतरा और बढ़ जा रहा है। कई बार मलवा आने से आवाजाही भी ठप हो रही है। बावजूद संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा।
काकडी़घाट द्वारसौ मोटर मार्ग पर काकड़ीघाट बाजार से कुछ पहले नीम करोली महाराज आश्रम के मुख्य गेट के समीप ही पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से खतरा कई गुना बढ़ चुका है लगातार बारिश में भूस्खलन होने से कई बार मोटर मार्ग भी बाधित हो रहा है उक्त स्थान पर मार्ग संकरा हो चुका है। कई बार बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं। बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। कई बार लोग मलवा सफाई की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है ताकि यातायात सुचारू रह सके।