= क्षेत्र में बढ़ रही कोरोना संक्रमितो की संख्या
= लापरवाही से बढ़ सकता है खतरा
(((महेन्द्र कनवाल/कुबेर जीना/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
कुछ समय शांत रहने के बाद कोरोना ने क्षेत्र में एक बार फिर दस्तक दे दी है। बाजार क्षेत्र में करीब पांच लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में है। एक को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। साफ है कि यदि लापरवाही हुई तो बड़ा खतरा सामने आ सकता है।
कोरोना की दूसरे लहर में कई लोगों के संक्रमित होने तथा जान गंवाने के बाद अब एक बार फिर बाजार क्षेत्र में कोरोना सक्रिय हो गया है ।वर्तमान में बाजार के करीब पांच लो कोरोना संक्रमित है जिससे खतरा बढ़ गया है वहीं एक महिला को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। एकाएक कोरोना संक्रमण बढ़ने से खतरे की घंटी भी बज गई है।यदि लापरवाही की गई तो उसे कई लोग चपेट में आ सकते हैं। चिकित्सकों ने भी लापरवाही पर बड़े खतरे की चेतावनी दी है। समय रहते यदि नहीं चेता गया तो फिर कई लोग चपेट में आ सकते हैं। चिकित्सकों ने कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।