= सड़कों पर भी बैठने से बढ़ रहा दुर्घटना का खतरा
= गोवंशीय पशुओं को बाहरी क्षेत्रों से लाकर गांवों में छोड़ने का आरोप

(((भाष्कर आर्या/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद अब ग्रामीण सड़कों पर भी गोवंशीय पशुओं का राज हो चुका है। गोवंशीय पशु झुंड बनाकर ग्रामीण सड़कों पर बैठ रहे हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना हो जा रहा है वही खेतों में घुसपैठ से उपज भी बर्बाद हो रही है।
सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग पर जगह जगह आवारा गोवंशीय पशुओं का राज हो चुका है। जगह-जगह पशुओं के रोड पर झुंड बनाकर बैठने से दुर्घटना का खतरा बना है। आरोप है कि गोवंशीय पशु ग्रामीणों के खेतों तक पहुंच जा रहे हैं जिससे उपज बर्बाद हो रही है। ग्रामीण कई बार गोवंशीय पशुओं को खेतों से भगा रहे हैं बावजूद गोवंश पशु हमलावर हो रहे हैं खेतों में घुसपैठ बढ़ती जा रही है। मोटर मार्ग पर जगह-जगह झुंड लगाकर बैठने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि बाहरी क्षेत्रों से लाकर पशुओं को ग्रामीण सड़कों पर छोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों ने गोवंशीय पशुओ को गोसदन भेजने तथा बाहरी क्षेत्रों से पशुओं को गांवों में छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।