= बेतालघाट – ओखलढूंगा- रामनगर मोटर मार्ग का बडा़ हिस्सा ध्वस्त
= खेत व पैदल रास्ते रोखड़ में तब्दील
= पेयजल व विद्युत आपूर्ति भी ठप
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक से सटे ओखलढूंगा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए। जनजीवन प्रभावित हो गया है। देर शाम एकाएक तेज बारिश से बिजली, पानी व्यवस्था चौपट हो गई है। रामनगर – बेतालघाट -ओखलढूंगा मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। हालांकि जनहानि की कोई सूचना नहीं है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के अनुसार प्रशासन को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
ओखलढूंगा क्षेत्र में बीते दिनों दस दिन से भी अधिक समय से मोटर मार्ग बंद होने के बाद बमुश्किल मोटर मार्ग खोला जा सका था की शुक्रवार को एक बार फिर एकाएक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए है। मूसलाधार बारिश से बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए। डॉन परेवा की पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से खेत रोखड़ में तब्दील हो चुके हैं वहीं बिजली पानी व्यवस्था ठप हो गई है। लोग परेशानी से जूझ रहे हैं। बरसाती नाले उफान पर आने से नुकसान की अधिक संभावना है। खेत तथा गांव को जाने वाले पैदल रास्ते भी रोखड़ में तब्दील है। हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है फिर भी व्यवस्था चरमरा ने से लोग भयभीत हैं। अंधेरा होने से अभी नुकसान के स्पष्ट सूचना नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ओखलढूंगा नंदन सिंह के अनुसार मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ चुके हैं जल्द ही प्रशासन को सूचना देने का प्रयास भी किया जा रहा है। नुकसान का असल अंदाजा शनिवार सुबह ही हो सकेगा।