= हल्दीयानी बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति की बैठक तमाम बिंदुओं पर हुई चर्चा
= वित्तीय वर्ष में समिति को हुआ 17.71 लाख रुपए का शुद्ध लाभ
(((दलिप सिंह नेगी/सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति हल्दीयानी कि आम बैठक का आयोजन समिति के कार्यालय में किया गया है समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह महरा ने 11 करोड का बजट प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित अपर जिला सहकारी अधिकारी कुंदन सिंह ने बताया कि समिति के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 10.30 करोड़ का कार्य किया जिसमें समिति को 17.71 लाख रुपये का शुद्व लाभ हुआ। उन्होंने समिति द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी समिति के सदस्यों ने एक से दस नाली तक के सीमांत काश्तकारों को न्यूनतम पचास हजार रुपए का ऋण देने का प्रस्ताव पास किया। सदस्य मनोज जोशी ने ऋण लेने पर नो डियोज की अनिवार्यता को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में सचिव ब्रजमोहन बर्गली, लेखाकार पूरन चन्द्र कश्मीरा, मनोज जोशी, आनंद वल्लभ, आनंद बल्लभ पांडे, रमेश चन्द्र तिवारी, चंद्र शेखर, ललित मोहन, हरीश पांडे, पीतांबर जोशी आदि मौजूद रहे।