= बरसाती नाली में लोगों ने छोड़े घरों के गंदे पानी के पाइप
= बाजार क्षेत्र में जलभराव होने से व्यापारी परेशान

(((विरेन्द्र बिष्ट/हरीश कुमार/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

बाजार क्षेत्र में बनाई गई बरसाती नाली पर घरों का गंदा पानी छोड़े जाने से बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहींवाहनों की आवाजाही से गंदा पानी दुकानों तक पहुंच रहा है। व्यापारियों ने मामले का निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है।
वर्षों पूर्व गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी के लिए बाजार के दोनों और नाली का निर्माण किया गया। विभागीय अनदेखी तथा समय की मार से धीरे-धीरे बरसाती नाली बंद होती चली गई। ऐसे में अब लोगों ने अपने घरों का गंदे पानी का पाइप तक बरसाती नाली में छोड़ दिया है जिससे नाली गंदा पानी राजमार्ग पर आ रहा है। बाजार क्षेत्र में पानी जमा होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहनों की आवाजाही से गंदा पानी दुकानों तक पहुंच रहा हैं जिससे व्यापारी परेशान है।राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने व बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। व्यापारियों ने घरों का गंदा पानी रोड में छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।