tikhinazar

= जल्द निर्माण पुराना न हुआ तो आंदोलन का बिगुल फूंकने का किया ऐलान
= आधी अधूरी सड़क से नहीं मिल रहा लाभ

(((हरीश चंद्र/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

चकबिसौत पाडली मोटर मार्ग का कार्य पूरा ना हो पाने से ग्रामीणों में रोष व्यापत है। टेंडर होने के बावजूद निर्माण ना होने से ग्रामीणों अब आंदोलन का मन बनाने लगे हैं। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग का कार्य पूरा ना हुआ तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव को जोड़ने को पांच सौ मीटर रोड काट दी गई पर अब निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है जिससे गांव को इसका लाभ नहीं मिल सका। तीन माह पूर्व शेष डेढ़ सौ मीटर रोड का टेंडर भी हो चुका है बावजूद निर्माण कार्य रुका हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पूर्व में बनी रोड का भी लाभ नहीं मिल रहा। ग्राम प्रधान ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पत्र भेज जल्द रोड निर्माण की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश, वीरेंद्र कुमार, नवीन चंद्र जोशी, चंद्र शेखर, मोहन चंद्र भट्ट, संतोष भट्ट, हरीश चंद्र, विजय पाल, महेश चंद्र, कमलेश चंद्र, पूरन चंद जोशी आदि का कहना है कि यदि जल्द रोड निर्माण पूरा न किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।