= गडस्यारी निवासी पूर्व सैनिकों के साथ हुई ठगी
= पैसे निकालने के लिए पहुंचे थे एसबीआई की खैरना शाखा
= पहले से मौजूद तीन युवकों ने बदल डाला एटीएम
= एटीएम बदल पैसे निकालने की घटना से बाजार में हड़कंप
(((विरेन्द्र बिष्ट/महेन्द्र कनवाल/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
खैरना बाजार में पूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम बदल उसके खाते से 37 हजार रुपये निकाले जाने से हडकंप मच गया। फिलहाल पूर्व सैनिक ने अपना एटीएम ब्लाक करवा दिया है। मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अराजक तत्वों के सक्रिय होने से क्षेत्रवासी भी सख्ते में हैं।
दरअसल गडस्यारी (ताडी़खेत ब्लॉक) निवासी पूर्व सैनिक भवान सिंह खैरना बाजार में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचे। उन्हें पैसे की जरूरत थी तो उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया। एटीएम में पहले से ही तीन युवक मौजूद थे। भवान सिंह के अनुसार कई बार प्रयास किया पर वह एटीएम से पैसा नही निकाल पाए। चश्मा घर पर ही भूल जाने से उन्हें एटीएम संचालित करने में दिक्कत आ रही थी। पहले से मौजूद तीन युवकों ने पैसे निकालने को मदद करने की बात कही। पर पैसे नहीं निकल सके। बाद में वह वापस अपने गांव की ओर रवाना हो गए। काकडी़घाट पहुंचकर उन्होंने एसबीआई की शाखा से पैसे निकालने का प्रयास किया पर पैसे नहीं निकल सके। बैंक कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पता चला कि जिस एटीएम से वह पैसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं वह एटीएम उनका नही है। जानकारी मिलने पर उनके होश उड़ गए। खाता चेक किया तो 37 हजार रुपये पार हो चुके थे। जानकारी जुटाने पर पता चला की बैंक ऑफ बड़ौदा की खैरना शाखा के एटीएम से पैसे निकाले गए हैं। परेशान पूर्व सैनिक भवान सिंह दोबारा बैंक पहुंचे तथा कार्रवाई की मांग उठाई। जानकारी पुलिस को भी दी गई। सीसीटीवी फुटेज देखी गई पर एटीएम में मौजूद युवकों को चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका। इधर मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। बाजार में हुई धोखाधड़ी व एटीएम बदले जाने की घटना सामने आने से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। क्षेत्रवासियों ने भी घटना के खुलासे की पुरजोर मांग उठाई।