= स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सीटी स्कैन सुविधा की मांग
= तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराने की उठाई मांग
= सुविधाएं न होने से हो रही दिक्कतों का दिया हवाला

(((दलिप सिंह नेगी/हरीश कुमार/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे ताडी़खेत तथा बेतालघाट ब्लॉक के बासिंदो ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई। चिकित्साधिकारी प्रभारी से मुलाकात कर सुविधा न होने से हो रही दिक्कतें गिनाई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जल्द मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया।
बुधवार को ताडी़खेत ब्लॉक के चापड़, टूनाकोट, पातली, भुजान तथा बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली, खैरना, छड़ा, सिल्टोना, मझेडा़ आदि क्षेत्रो के व्यापारी व पंचायत प्रतिनिधि सीएचसी गरमपानी पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत से मिले। पंचायत प्रतिनिधि व व्यापारियों ने कहा कि हाइवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी तमाम गांवों के मध्य में स्थित है। बेतालघाट ताडी़खेत ही नहीं बल्कि हवालबाग व रामगढ़ ब्लॉक के मरीज भी इसी अस्पताल में इलाज को पहुंचते हैं पर स्त्री रोग विशेषज्ञ व सीटी स्कैन सुविधा ना होने से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है जिससे कई बार जान जिंदगी खतरे में भी पड़ जाती है सीएससी में स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई। कहा की सुविधा उपलब्ध होने से सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत ने जल्द ही मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चापड़ महेन्द्र राणा, व्यापारी नेता महेंद्र सिंह बिष्ट, दिनेश भट्ट, हरीश गैडा़, ,सुनील मेहरा, वीरेंद्र बिष्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, भास्कर आर्या आदि मौजूद रहे।