tikhinazar

= राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 24 सितंबर को होगी हड़ताल
= वादाखिलाफी से फिर चढ़ रहा आशा कार्यकर्ताओं का पारा

(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद)))

वादाखिलाफी से नाराज आशा कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया है। बेतालघाट के बाद अब गरमपानी में हुई आशाओं की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 सितंबर को राष्ट्रीय आह्वान पर एकदिवसीय हड़ताल में भागीदारी की जाएगी। जल्द मांगे पूरी करने की भी मांग उठाई गई।
आशाओ की बैठक की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष नीमा भट्ट ने की। बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आशाओं ने कहा कि प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 20 सितंबर तक मासिक मानदेय पर शासनादेश जारी करने का वादा किया था पर 20 सितंबर बीतने के बावजूद शासनादेश जारी नहीं हुआ। कहा कि सेवा के नाम पर शोषण झेल रही आशा कार्यकर्ता ने आंदोलन स्थगित जरूर किया पर यदि सरकार ने जल्द वादा पूरा न किया तो फिर एक बार देहरादून कूच कर सरकार का घेराव किया जाएगा। दो टूक कहा कि उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनियन के तत्वाधान में 24 सितंबर को देश भर की आशाओं के साथ एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल मैं भागीदारी की जाएगी। वक्ताओं ने एक समान वेतन लागू करने, राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, समान काम का समान वेतन, पेंशन आदि की मांग उठाई। इस दौरान इंदु बिष्ट, पुष्पा जोशी, आशा देवी, लीला बोहरा, दीपा देवी, नीमा देवी, बसंती, हेमा, खष्टी, भगवती आदि मौजूद रहे।