= बिना आरटीपीसीआर जांच के किसी को भी नहीं बढ़ने दिया जा रहा आगे
= कोरोना संक्रमण की रोकथाम को भी किया जा रहा जागरूक
(((महेंद्र कनवाल/मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में लगे जांच शिविर में निगरानी बढ़ा दी गई है। बिना जांच किसी को भी पहाड़ चढ़ने नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना सौ से ज्यादा लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने ले रही है ।
भुजान में लगे आरटीपीसीआर शिविर में डा. अदिति कटियार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे करीब सौ से ज्यादा यात्रियों के स्वयं के नमूने ले जांच को भेजे। लोगों को कोरोना से बचाव को जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मास्क भी वितरित किए। पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे वाहनों की एक-एक कर चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर पर तैनात पुलिस टीम बिना जांच के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं। आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी देखी जा रही है। अभियान सुबह से देर रात तक लगातार जारी है। इस दौरान चेतन जोशी, भुवन जोशी, डीएस रावत, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।