= ग्राम प्रधान ने अधिशासी अभियंता को भेजा पत्र
= मामले को गंभीरता से लेने की उठाई मांग
(((कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सिरसा गांव में विद्युत पोल के जर्जर हालत में पहुंचने पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को भेजे पत्र में ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना ने कहा है कि गांव में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हालत में पहुंच चुके हैं जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। गांव के आसपास लगे करीब चार पोल बदहाल हालत में है। उन्होंने क्षतिग्रस्त पोलों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। वही गांव में छह नए पोल स्थापित करने की भी मांग की है ताकि गांव में नए परिवारों को भी विद्युत कनेक्शन दिए जा सकें। ग्राम प्रधान इंदु जीना ने अधिशासी अभियंता को भेजे पत्र में मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की है।