= स्थाई प्रधानाचार्य की तैनाती समेत तमाम मुद्दों से संबंधित पत्र प्रभारी मंत्री को सौंपा
= सुविधाएं न होने से नौनिहाल कर रहे दूसरे विद्यालयों को रुख
(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में तमाम मांगो को लेकर अब शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष ने आवाज बुलंद कर दी है। अध्यक्ष तथा अभिभावकों ने विद्यालय में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।
तमाम गांव के मध्य में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में तमाम गांवों के नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं पर व्यवस्थाओं के ना होने से नौनिहालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष राकेश जलाल ने विद्यालय के पहुंच मार्ग की मरम्मत, चार दिवारी तथा स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति तथा रिक्त पड़े पदों पर अध्यापकों की तैनाती की मांग उठाई है। अध्यक्ष राकेश जलाल का कहना है कि सुविधाएं चाक-चौबंद ना होने व अध्यापकों के पद रिक्त पड़े होने से नौनिहाल दूसरे विद्यालयों को रुख कर रहे हैं जिस कारण काफी दूरी तय करनी पड़ी है यदि विद्यालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाए तो नौनिहालों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा भविष्य भी उज्जवल होगा। इस बाबत संघ अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री यशपाल आर्या को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी, दीप चंद्र त्रिपाठी, कुंदन सिंह, भुपाल सिंह गौनी,पुष्पा नैनवाल, प्रेम राम, हरेंद्र बिष्ट आदि के हस्ताक्षर है।