= ऑस्कर की पहली नॉमिनेशन सूची में भी बनाई थी जगह
= गांव के बाशिंदों ने भी किया है फिल्म में अभिनय
(((हेमंत साह/पंकज भट्ट/कमल बधानी की रिपोर्ट)))
पाखुडा़ गांव में फिल्माई गई फिल्म देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। फिल्म के कई दृश्य पाखुडा़ गांव निवासी (अवकाश प्राप्त) लेफ्टिनेंट कर्नल जीजी गोस्वामी के घर व आसपास फिल्माई गई है। खास बात यह है कि फिल्म ने ऑस्कर की पहली नॉमिनेशन सूची में भी जगह बनाई थी। हालांकि बाद में फिल्म सूची से बाहर हो गई।
ऑस्कर की पहली नॉमिनेशन सूची में जगह बनाने वाली सुशांत मिश्रा के निर्देशन में ताड़ीखेत ब्लॉक के पाखुडा़ गांव बनी जोसेफ बोर्न इन ग्रेस फिल्म देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। फिल्म (अवकाश प्राप्त)लेफ्टिनेंट कर्नल जीजी गोस्वामी के गांव स्थित आवास व बगीचे में फिल्माई गई है। फिल्म की मुख्य भूमिका में उनकी पुत्री अनामिका गोस्वामी के साथ ही विक्टर बैनर्जी, सुब्रत दत्त, अशोक महापात्र ने अभिनय किया है। फिल्म में गांव के कई वासिंद़ ने भी अभिनय किया है। फिल्म की शूटिंग का पाखुडा़ गांव के साथ ही मुक्तेश्वर गांव में भी की गई थी। अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल जीजी गोस्वामी की पुत्री एडवोकेट प्रीती गोस्वामी के अनुसार देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विक्टर बनर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है जबकि फिल्म की डायरेक्टर सुशांत मिश्रा भी सम्मानित किए जायेंगे। फिल्म के कॉस्टयूम डिजाइनर वैदेही कृष्णन को की भी खूब प्रशंसा हुई है। फिल्म के देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने भी खुशी जताई है।