= कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या व विधायक संजीव आर्या ने की शिरकत
(((दीपू लटवाल/अंकित सुयाल/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

काबिना मंत्री यशपाल आर्या, विधायक संजीव आर्या व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री) पीसी गोरखा ने खैरना आपुण बाजार मे आयोजित बहुउददेशीय शिविर का दीप प्रज्वलित कर विधिवत् शुभारम्भ किया व लगभग 15 करोड की लागत से 65 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम मे बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों व महिलाओं को स्वच्छता किट वितरित किये गये।
काबिना मंत्री यशपाल आर्या ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता के साथ ही विकास के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होने कहा जनता ने हमेशा सहयोग दिया है। कहा की बेतालघाट के गरीब लोगों का विकास प्राथमिकता मे है। सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। विधायक संजीव आर्या नेे कहा कि सभी क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। शिविर में अध्यक्ष नगर पालिका संजय वर्मा, ब्लाक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, क्षेत्र पंचायत सदस्य तुलसी देवी,दीवान सिह, जीवन वर्मा, एस लाल, कन्नू गोस्वामी, भारती गरजोला, त्रिभुवन पाठक आदि रहे।