tikhinazar

= पहले सौलिंग में कच्चा पत्थर बिछाए जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएम को भेजा था पत्र
= अब पैराफिट निर्माण में गुणवत्ताविहीन कार्यों को लेकर चढ़ा पारा

(((हरीश कुमार/दलिप सिंह नेगी/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर अनियमितता हावी है। पूर्व में सौलिंग में कच्चा पत्थर बिछाए जाने का आरोप लगने के बाद अब लोहाली – धारी – थुआ ब्लॉक रोड पर पैराफिट निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सप्ताहभर पूर्व लोहाली – धारी – थुआब्लॉक मोटर मार्ग पर सोलिंग में कच्चा पत्थर बिछाए जाने को लेकर तमाम गांवों के लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब पैराफिट निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्यों का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुनाफे के फेर में गुणवत्ताविहीन पैराफिट बनाए जा रहे हैं जो ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ है। भविष्य में कच्चे पैराफिटो से नुकसान बढ़ने की आशंका है। खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। आरोप लगाया कि छह करोड से भी अधिक की लागत से करीब बारह किलोमीटर दायरे में बनने वाली सड़क में गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जा रहे हैं जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय हरीश कुमार, मोहन चंद्र, उमेश चंद्र, हरीश चंद्र, पंकज कुमार, राकेश कुमार आदि ने गुणवत्ताविहीन कार्यों पर रोष जताया है। गुणवत्ताविहीन कार्यो को सरकारी धन की बर्बादी करार दे मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि हीलाहवाली की गई तो फिर तहसील कोश्या कुटोली में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।