= मामले की जांच की मांग
= सरकारी धन की बर्बादी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
(((दलिप सिंह नेगी/पंकज नेगी/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
चोपड़ा क्षेत्र में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस के हाल भी बेहाल है। सरकारी गेस्ट हाउस बदहाली पर आंसू बहा रहा है। आरोप है कि कुछ माह पूर्व बजट भी खर्च किया गया बावजूद गुणवत्ताविहीन कार्यों के चलते स्थिति बिगड़ती जा रही है।
चोपड़ा स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में कुछ माह पूर्व सरकारी बजट से मरम्मत का कार्य किया गया पर गुणवत्ता ठीक ना होने से कार्य दम तोड़ने लगे हैं। जगह-जगह टाइल्स आदि का कार्य भी किया गया पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। आरोप है कि क्षेत्र में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में किए गए गुणवत्ता विहीन कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए साफ कहा है कि एकमात्र सरकारी गेस्ट हाउस होने से अधिकारियों का आना जाना रहता है जिससे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की भी उम्मीद रहती है पर गेस्ट हाउस बदहाल होता जा रहा है। लोगों ने सरकारी धन की बर्बादी की उच्च स्तरीय जांच कर मामले में कार्रवाई किए जाने की भी मांग उठाई है।