= भारतीय स्टेट बैंक काकडी़घाट की शाखा में शाखा प्रबंधक ने सौंपा दो लाख रुपये का चेक
= प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कराया था बारह रुपये प्रति वर्ष का दुर्घटना बीमा
(((महेन्द्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली हाईवे से सटे नौगांव निवासी व्यक्ति के पुत्र की वाहन दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के पिता को स्टेट बैंक की काकडी़घाट शाखा ने चार वर्ष बाद दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया। मृतक के पिता को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हरीश सिंह (26 वर्ष) ने पूर्व में भारतीय स्टेट बैंक काकडी़घाट शाखा में खाता खोल बारह रुपये प्रति वर्ष का बीमा कराया। कुछ समय बाद ही हरीश सिंह की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मृतक के पिता शिव सिंह को शाखा प्रबंधक जोगिंदर सिंह ने नियमानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये की धनराशि का चेक सौंपा। बीमा धनराशि का चेक मिलने पर मृतक के पिता की आंखें छलक उठी। बैक में हुए सादे कार्यक्रम में ग्रामीणों को बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया गया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बीमा की धनराशि मिलने से मृतक के परिवारों को कुछ राहत मिलेगी। इस दौरान मनोज सिंह बिष्ट, नंदकिशोर, हरक सिंह, हेम सिंह, शिव सिंह आदि मौजूद रहे।