tikhinazar


= सरपंच ने एसडीएम को भेजा पत्र
= कार्रवाई की उठाई मांग

(((विरेन्द्र सिंह बिष्ट/मनीष कर्नाटक/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के धारी उल्गौर गांव में सरपंच से नाप भूमि में निर्माण की अनुमति ले वन पंचायत भूमि में कब्जा करने का मामला सामने आया है। सरपंच ने एसडीएम को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामले से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
मामला बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर धारी उल्गौर गांव से जुड़ा है। पूर्व में समीप के गांव ताडी़खेत के थुआ के जंगल में धड़ल्ले से अवैध कटान का मामला सामने आने के बाद अब वन पंचायत सरपंच उमेश चंद्र पांडे ने एसडीएम को पत्र भेज नाप भूमि की अनुमति ले वन पंचायत भूमि में कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम को पत्र भेज सरपंच ने कहा है कि गांव के सुरेंद्र सिंह ने उनसे नाप भूमि में निर्माण की अनुमति ली। उन्होंने सुरेंद्र सिंह को इसके लिए नाप भूमि में कार्य करने की लिखित अनुमति भी दे दी पर सुरेंद्र सिंह ने इसका गलत फायदा उठा बिना अनुमति जेसीबी मशीन से वन पंचायत भूमि में खदान का डाला। दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से पंचायत भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर दिया गया है। सरपंच ने एसडीएम से मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दिनदहाड़े बिना अनुमति जेसीबी के इस्तेमाल पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।