aama-admi

= संगठन की मजबूती को किया गया आह्वान
= पार्टी पदाधिकारियों ने किया पार्टी की रीति नीति को गांव-गांव पहुंचाने की अपील

(((भाष्कर आर्या/महेंद्र कनवाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

आगामी विधानसभा चुनाव में जगह बनाने के लिए अब आम आदमी पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। गांव-गांव सदस्यता अभियान के साथ ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है। छड़ा गांव में हुई बैठक में कई ग्रामीणों ने सदस्यता भी ली। कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया जाए।
छड़ा गांव में हुई बैठक में गांव के कई महिलाओं व बुजुर्गों ने आप पार्टी की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी के डॉ.भुवन चंद आर्या ने कहा कि आम आदमी पार्टी की रीति नीति पर विश्वास व्यक्त कर तमाम गांवो के लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। पार्टी के शाकिर अली ने कई ग्रामीणों का तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली का पंजीकरण भी कराया। गग्रामीणों से एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने व पार्टी की रिती नीति को गांव-गांव पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस दौरान भावना बिष्ट, विमला बिष्ट, जीवन सिंह, बची सिंह, दीपा बिष्ट, कलावती बिष्ट, सीमा बिष्ट, शैलजा बिष्ट, नीमा बिष्ट, नंदन सिंह, पूरन सिंह, अंकुर आर्या, विनोद कुमार, लोकेश आदि मौजूद रहे।