bhalu

= बढ़ती ही जा रही ग्रामीणों में दहशत
= बड़ी घटना सामने आने की आशंका
= ग्रामीणों ने उठाई दहशत से निजात दिलाए जाने की मांग

(((हरीश चंद्र/फिरोज अहमद/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))

हली हरतपा गांव में भालू की घुसपैठ बढ़ने से ग्रामीण दहशत में है। भालू अपने शावक के साथ आबादी तक पहुंच रहा है जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल समस्या के से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
पूर्व में एक व्यक्ति को मार डालने के बाद भालू हली हरतपा क्षेत्र में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अखरोट के पेड़ की कई टहनियां तोड़ डाली हैं। वही नदी, नालों व आबादी तक पहुंच रहा है जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। महिलाएं खेतों में भी नहीं जा पा रही है। नौनिहालों को विद्यालय भेजने में भी डर सताने लगा है। लोग आवश्यकीय कार्य के लिए भी बाजार क्षेत्र को नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार लगातार दहशत बढ़ती ही जा रही है। भालू के दिनदहाड़े ही आबादी तक पहुंचने से खतरा बढ़ गया है ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।