= गांव के ही व्यक्ति पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
= ग्राम प्रधान संगठन उपाध्यक्ष बोली कार्रवाई ना होने पर संगठन करेगा आंदोलन
(((महेन्द्र कनवाल/मनीष कर्नाटक/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

ग्राम प्रधान पति को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला चौकी पुलिस तक पहुंच गया है। ग्राम प्रधान पति ने मामले में तहरीर दे धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान तथा ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो ग्राम प्रधान संगठन सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।
बेतालघाट ब्लॉक के चौर्सा गांव में बीते दिनों ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज का मामला सामने आया था। ग्राम प्रधान सविता बिष्ट के पति संजय सिंह ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर खैरना चौकी पुलिस में तहरीर दे दी है। तहरीर में बताया कि गांव का पवन कुमार ने उनके साथ फोन पर अभद्रता की। गाली गलौज के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। जिससे भय बना हुआ है। बताया कि गांव की हक हकूक की लकड़ी को लेकर पवन कुमार अभद्रता पर उतारू हो गया। फोन पर जान से मारने तक की धमकी दे डाली। ग्राम प्रधान पति ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। वही बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन की उपाध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान चोर्सा सविता बिष्ट ने मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर ग्राम प्रधान संगठन सड़क पर उतर आंदोलन शुरू करेगा। लगातार बढ़ती अराजकता पर भी चिंता जताई है।