= स्वजनों के भी लिए गए जांच को स्वैब के नमूने
= प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया ऐतिहासिक बरतने का आह्वान

(((भाष्कर आर्या/पंकज नेगी/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

कुछ दिन शांत रहने के बाद कोरोना ने एक बार फिर कदम रख दिया है। होटल व्यवसाई के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित के स्वजनों के स्वैब के नमूने जांच को भेज दिए है।
दूसरे लहर के कुछ दिन शांत रहने के बाद अब एक बार फिर गरमपानी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बार क्षेत्र के होटल व्यवसायी संक्रमित पाया गया है। वह कुछ दिन से बीमार था। जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वजनों के भी स्वैब के नमूने ले जांच को भेज दिए है। फिलहाल होटल व्यवसाई की पत्नी कोरोना नेगेटिव पाई गई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने व्यापारी के संक्रमित संक्रमित होने की पुष्टि की है वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही सरकार की गाइड लाइन के नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। साफ कहा है कि लापरवाही भारी पड़ सकती है।