= नजदीक में आधार केंद्र ना होने से ग्रामीणों को होती है दिक्कत
= उपेक्षा पर दी आंदोलन की चेतावनी

(((सुनील मेहरा/कुबेर सिंह जीना/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे गांवों में ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की पुरजोर मांग उठी है। ग्रामीणों के अनुसार आधार केंद्र शिविर लगाए जाने से सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित होंगे। वर्तमान में ग्रामीणों को मजबूरी में कई किलोमीटर दूरी नापनी पड़ रही है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे बोहरागांव, पातली, बलियाली, चापड़, हिडा़म, टूनाकोट, मंडलकोट,बगवान आदि तमाम गांवों के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत वार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों के अनुसार आधार कार्ड नया आधार कार्ड बनाने के लिए गांव से दूरदराज जाना पड़ता है।जिसमें काफी समय वह पैसे की बर्बादी होती है। कई लोगों को आधार कार्ड में खामियां दुरुस्त कराने के लिए भी दिन भर का समय लग जाता है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, सुनील मेहरा, महेंद्र सिंह, हरी सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे से सटे गांवों में ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।