= पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने उठाई मांग
= कई लोगों के बनाए जाने हैं आधार कार्ड
(((भाष्कर आर्या/सुनील मेहरा/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। थुवाब्लॉक, उल्गौर, धारी के बाद अब मझेडा़ ग्राम पंचायत के साथ ही नौणा, ब्यासी क्षेत्र में भी आधार कार्ड शिविर की मांग उठी है।
आधार कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में एक भी आधार सेवा केंद्र ना होने से लोग परेशान हैं। आधार कार्ड में खामियां दूर कराने के लिए भी लोगों को कई किलोमीटर दूरी नापने पड़ रही है। पूर्व में ताडी़खेत, उल्गौर, धारी गांव में आधार शिविर लगाए जाने की पुरजोर मांग उठी थी कि अब ग्राम पंचायत मझेडा़, नौणा,ब्यासी क्षेत्र में भी आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग उठी है। पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का कहना है कि लोग आधार कार्ड के लिए परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं कई लोगों के आधार कार्ड बनाए जाने हैं ऐसे में गांव में एक दिनी शिविर लगाया जाना जरूरी है ग्रामीणों ने आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।