= 75 लाख रुपये की लागत से शुरू हुआ डामरीकरण का कार्य
= काकड़ीघाट – खान – डूंगरा गांव के लोगो को मिलेगी राहत
(((महेंद्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से काकडी़घाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर अब ग्रामीणों को झटके नहीं खाने पड़ेंगे। करीब छह किलोमीटर दायरे में डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। डामरीकरण में करीब 75 लाख रुपये खर्च होंगे।
काकड़ीघाट – डूंगरा – खान समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला द्वारसो काकडी़घाट मोटर मार्ग बद से बदतर हालत में पहुंच चुका था। लगातार ग्रामीण मोटर मार्ग पर डामरीकरण की आवाज उठा रहे थे फिलहाल काकडी़घाट से डूंगरा गांव तक करीब छह किलोमीटर क्षेत्र में लगभग 75 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण को स्वीकृति मिल गई है। बकायदा डामरीकरण का कार्य भी शुरू हो चुका है। छह किलोमीटर दायरे में डामरीकरण शुरू होने से खान, डूंगरा व काकडी़घाट आदि गांवो के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा। संबंधित विभाग के अवर अभियंता सुरेंद्र मेहरा के अनुसार डामरीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बताया कि फिलहाल 75 लाख रुपये के बजट से छह किलोमीटर दायरे में डामरीकरण का कार्य होगा। आगे के लिए भी प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जाऐगा।
सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग
काकड़ीघाट मुख्य बाजार से तमाम गांवों को जोड़ने वाले सुनियाकोट -मटीला मोटर मार्ग पर भी डामरीकरण की पुरजोर मांग उठी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई वर्ष बीतने के बावजूद आज तक डामरीकरण नहीं हो सका है। जिस कारण मोटर मार्ग बदहाल हालत में है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। रात्रि के वक्त जोखिम दोगुना हो जा रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग सुधार की मांग उठाई है।