= कोरोना संकट के चलते पिछले दो वर्षों में नहीं हो सका रामलीला मंचन
= जल्द समितियों का गठन कर सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
(((दलिप सिंह नेगी/विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
कोरोना संकट से गांव में रामलीला मंचन नहीं हो सका पर अब तैयारियां तेज होने लगी है। बेतालघाट में रामलीला मंचन को लेकर हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
पिछले दो वर्षों से रुके रामलीला मंचन के एक बार फिर शुरू होने की उम्मीद जगी है। बेतालघाट में मंहत रवि शंकर की अगुवाई में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। अध्यक्षता शंकर जोशी ने की। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रामलीला मंचन किया जा सकता है। विभिन्न तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।सर्वसम्मति से तय हुआ कि जल्द ही रामलीला मंचन को समितियों का गठन कर जिम्मेदारी तय कर दी जाएंगी। इस दौरान शिव दत्त जोशी, आनंद बल्लभ पांडे, दामोदर जोशी, लक्ष्मण सिंह नेगी, रमेश तिवारी, प्रताप बोहरा, शेखर दानी, नंदू आर्या, भगवती बोहरा, चंपा जलाल, तारा भंडारी, हेम जोशी आदि मौजूद रहे।