= ग्राम पंचायतों की बैठक में लिया गया निर्णय
= मोटर मार्ग निर्माण के दौरान जद में आई कृषि भूमि का मुआवजा की भी उठी मांग
(((पंकज भट्ट/कुबेर सिंह जीना/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के उल्गौर गांव में हुई ग्राम पंचायत की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से ग्रामीण विकास को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान कोविड गाइडलाइन के नियमों का भी पालन हुआ।
उल्गौर ग्राम पंचायत की बैठक में तमाम मुद्दे उठे। मनरेगा, हर घर नल से जल योजना पर भी चर्चा हुई। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। ग्राम प्रधान सूरज आर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से ग्रामीण विकास को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। ग्राम पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी हुई। लोहाली – थुआ ब्लाक – रुपसिंह धूरा रोड में किसानों की कृषि भूमि के मुआवजे की भी मांग उठी। बैठक में धारी ,उल्गौर के साथ ही आटावृर्ता,रुपसिंह धूरा गांव के ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना आर्या, संतोष नैनवाल, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, शंकर सिंह, उमेश पांडेय,खीमानंद सुयाल आदि मौजूद रहे।