= खुलेआम किया जा रहा नियमों का उल्लंघन
= नदी से दो सौ मीटर तक निर्माण कार्यों पर है रोक

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

एक और राज्य सरकार ने नदी क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर रोक लगा रखी है वहीं दूसरी ओर धड़ल्ले से नदी क्षेत्रों में निर्माण कार्य जारी है। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची क्षेत्र इसका जीता जागता उदाहरण बन चुका है। धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रख निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
कैंची क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के किनारे भवन निर्माण का कार्य तेजी पकड़ गया है। नदी क्षेत्र के समीप ही निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। सरकार ने पूर्व में नदी क्षेत्र से दो सौ मीटर दायरे तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा रखी है पर नियम कानूनों को धता बताकर धड़ल्ले से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिससे भविष्य में बड़ा खतरा सामने आ सकता है। नदी में बहाव बड़ा तो बड़ी घटना सामने आने की भी संभावना है। बावजूद खतरे को दरकिनार कर धड़ल्ले से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। शिप्रा नदी किनारे किए जा रहे निर्माण कार्यों पर तमाम सवाल भी खड़े हो रहे हैं वहीं नदी क्षेत्र में भी धड़ल्ले से दीवार निर्माण आदि का कार्य किया जा रहा है। लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।